छत्तीसगढ़

रायगढ़ जिंदल प्लांट में काम करने वाले मजदूर हड़ताल पर:जेपीएल कोड में नियुक्ति देने की मांग, कोल खदान में कार्य प्रभावित

रायगढ़ के तमनार क्षेत्र स्थित जिंदल पावर लिमिटेड गारे पेलमा 4/1 कोयला खदान डोंगामहुआ में काम करने वाले मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों ने प्रबंधन पर शोषण का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

डोंगामहुआ कोल खदान के V.T.C ऑफिस के मुख्य द्वार पर तीन दिनों तक धरना प्रदर्शन करने के बाद रविवार से काम बंद कर M.D गेट के पास अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने के बाद कोल खदान में कार्य प्रभावित हो चुका है।

कोल खदान कर्मियों की समस्या

डोंगामहुआ कोयला खदान में लगभग 40 मजदूर कार्यरत हैं, जो भू प्रभावित हैं। इनको दो वर्गों में बांटा गया है। कुछ भू प्रभावित मजदूरों को जिंदल अपने अंदर रखा है, तो वहीं कुछ मजदूरों को सुपीरियर मैन पावर के अंदर रखकर कार्य लिया जा रहा है। भू प्रभावित सभी श्रमिकों का कहना है कि उन्हें कंपनी के जेपीएल कोड में नियुक्ति दी जाए।

श्रमिकों को पदोन्नति नहीं

10-15 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोल खदान के अंदर कार्यरत श्रमिकों को पदोन्नति नहीं दी गई है। श्रमिकों ने पदोन्नति की मांग की है। कोयला खदान में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के भत्तों से श्रमिकों को वंचित रखा गया है। खदानों में कार्यरत सभी श्रमिकों को मिलने वाले भत्ते के साथ नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग प्रबंधन से की गई है।

Related Articles

Back to top button