छत्तीसगढ़

रायगढ़ में ट्रेलर ने ग्रामीण को कुचला, मौत:वाहन को छोड़कर भागा ड्राइवर, गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार की शाम घर के सामने टहल रहे ग्रामीण को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रात में ही उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरा मामला मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे एनटीपीसी पावर प्लांट में काम करने वाला पिताम्बर कांटे पिता समारू कांटे 41 साल निवासी तरडा कल छुट्टी होने की वजह से घर में ही था। जब वह अपने घर के सामने टहल रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एलए 8010 के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

मेडिकल कॉलेज में रात में तोड़ा दम

अचानक घटित हुए इस दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड जुट गई, जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी 112 को दी। इसके बावजूद 112 वाहन नहीं आया। इसके बाद घायल को निजी वाहन की सहायता से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज लाया गया। रात करीब 8 बजे पितांबर कांटे की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button