छत्तीसगढ़

रायगढ़ में बेटे ने कुल्हाड़ी से की मां की हत्या:घर में खून से लथपथ मिली लाश, चेहरे में धारदार हथियार के मिले निशान

रायगढ़ बरलिया गांव में बुधवार की रात बेटे ने अज्ञात कारणों से अपनी मां की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया था। तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी बेटे को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरलिया में बुधवार रात आरोपी बेटा विजय सारथी (उम्र 25 साल) ने चरित्र शंका को लेकर अपनी मां नंदिनी सारथी पति स्व. प्रेमलाल सारथी (45 साल) की टांगी से हत्या कर दी।

बेटी ने बताई मां की लाश मिलने की बात

मृतका के एक परिजन ने बताया कि आरोपी विजय सारथी केबल कनेक्शन का काम करता है। गांव में नंदिनी सारथी अपने बेटे विजय सारथी और बेटी नेहा के साथ रहती थी। नंदिनी की बेटी ने बुधवार को फोन करके बताया कि उनके घर में खून से लथपथ अवस्था में नंदिनी की लाश पड़ी हुई है और उसके चेहरे में धारदार हथियार के निशान मिले हैं।

Related Articles

Back to top button