छत्तीसगढ़

रायगढ़ : 2 ट्रेलर की आपस में भिड़ंत:हादसे में एक ट्रेलर ड्राइवर की मौत, दूसरा फरार; दोनों ही गाड़ियों के उड़े परखच्चे

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार को ग्राम बानीपाथर के पास 2 ट्रेलर आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा चालक फरार हो गया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रायगढ़ जिले में रविवार को ग्राम बानीपाथर के पास 2 ट्रेलर आपस में भिड़ गए।
रायगढ़ जिले में रविवार को ग्राम बानीपाथर के पास 2 ट्रेलर आपस में भिड़ गए।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बानीपाथर के पास नेशनल हाईवे पर रविवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे दो ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में जहां दोनों ही वाहनों को भारी नुकसान हुआ है, वहीं एक ट्रेलर चालक की अधिक चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।

वहीं दूसरे वाहन का चालक घटना स्थल से फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर लगातार छोटी-मोटी घटनाएं आए दिन घटित हो रही हैं, साथ ही इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। भारी वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button