छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, सुनील सोनी ने रचा इतिहास

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड जीत हासिल की है। पार्टी प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को रिकॉर्ड मतों से हराया। 16 राउंड की मतगणना के बाद सुनील सोनी ने 38,777 वोटों की निर्णायक बढ़त बना ली थी। अंतिम परिणाम में बीजेपी को 74,782 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को मात्र 36,005 वोटों से संतोष करना पड़ा।

इस जीत के बाद रायपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है। ढोल-नगाड़ों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। सुनील सोनी के साथ वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल और अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।

चुनाव विश्लेषकों के अनुसार, कांग्रेस के लिए यह उपचुनाव बड़ा झटका साबित हुआ है। महापौर एजाज ढेबर और नगर सभापति प्रमोद दुबे जैसे प्रमुख नेताओं के क्षेत्रों में भी कांग्रेस पिछड़ गई। 2023 के विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने 67,000 वोटों से जीत दर्ज की थी। इस बार, 50% मतदान के बावजूद बीजेपी ने अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए लगभग 40,000 वोटों की बढ़त हासिल की।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए न केवल एक बड़ी जीत हैं, बल्कि आगामी चुनावों के लिए पार्टी के आत्मविश्वास को भी मजबूत करने वाले साबित होंगे।

Related Articles

Back to top button