रायपुर। थाना गंज में पंजीबद्ध एम.डी.एम.ए. के प्रकरण में पुलिस ने “ऑपरेशन निश्चय” के तहत कार्रवाई करते हुए 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 महत्वपूर्ण आरोपी विधि अग्रवाल एवं ऋषीराज टण्डन शामिल हैं। दोनों आरोपियान शहर में होने वाले पार्टियों के इवेंट मैनेजर और इस ड्रग्स नेटवर्क के मुख्य चेहरे बताए जा रहे हैं। वहीं, सोहेल ख़ान तथा जुनैद अख़्तर मुख्य आरोपी नाव्या मालिक और अयाज परवेज़ के साथी हैं। इस कार्रवाई के साथ अब तक प्रकरण में नाव्या मलिक सहित कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल, न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर आरोपियों से बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन्हीं लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों तक पहुंचने विस्तृत पूछताछ जारी है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय सप्लायरों और स्थानीय नेटवर्क के गठजोड़ को समाप्त करने के निर्देश दिए थे।
उसी तारतम्य में 23.08.25 को एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने देवेंद्र नगर ओव्हर ब्रिज के नीचे रेलवे स्टेशन रोड पर एक कार से 3 आरोपी – हर्ष आहूजा (23) निवासी कटोरा तालाब, मोनू विश्नोई (29) निवासी हिसार, हरियाणा और दीप धनोरिया (41) निवासी अंवति विहार रायपुर को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 27.58 ग्राम एम.डी.एम.ए., घटना में प्रयुक्त सोनट कार (CG-04-QJ-5466), नगदी 85,300 रुपये और 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई थी।
एंड-टू-एंड कार्रवाई के दौरान पुलिस को शहर में एम.डी.एम.ए. का कार्टल संचालित करने वाली नाव्या मलिक और उसका साथी अयान परवेज़ की संलिप्तता का भी पता चला। दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन और प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ड्रग्स की आपूर्ति विधि अग्रवाल करती है और सोहेल खान व जुनैद अख्तर भी इस नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। इसके बाद विधि अग्रवाल, सोहेल खान और जुनैद अख्तर को गिरफ्तार किया गया,विधि अग्रवाल से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने शंकर नगर निवासी ऋषीराज टण्डन का नाम उजागर किया, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी –
- विधि अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल उम्र 27 साल निवासी शुभम कॉर्पोरेट्स आदित्य हाईट्स ए-501 थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।
- सोहेल खान पिता सिकंदर खान उम्र 29 साल निवासी दलदली रोड वार्ड नं. 13 थाना कोतवाली जिला महासमुंद।
- जुनैद अख्तर पिता जाहिर अख्तर उम्र 28 साल निवासी बैद्यनाथ पर धोबी गली थाना सिटी कोतवाली रायपुर।
- ऋषीराज टण्डन निवासी जी.टी. हाईट्स शंकर नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने और अंतर्राज्यीय सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए लगातार पूछताछ की जा रही है।