रायपुर/05 सितम्बर 2025।राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच ने संगठन विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में नई नियुक्ति की है। मंच के प्रदेश प्रभारी प्रकाश शर्मा के अनुशंसा पर नरेश चौहान को जिला अध्यक्ष, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण ओमेटा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री नितिन शर्मा ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए विश्वास जताया कि श्री चौहान संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रियता से योगदान देंगे। पत्र में कहा गया है कि श्री चौहान का कार्य भारत माता के परम वैभवशाली राष्ट्र के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामदयाल उइके,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ए.डी. महंत, एवं प्रदेश संगठन मंत्री रंजना शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मंच ने उम्मीद जताई है कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद श्री चौहान संगठन के पर्यावरण संरक्षण एवं खनिज संसाधनों के संतुलित उपयोग के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
“पेड़ लगाओ, प्रदूषण मिटाओ, जीवन बचाओ।”