रायपुर/छत्तीसगढ़/राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व ने समाजसेवी अनादी पाण्डेय को मंच का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण आमेटा की अनुशंसा पर की गई है।
प्रदेश संगठन महामंत्री नितिन शर्मा द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि— “अनादी पाण्डेय के अनुभव, संगठनात्मक क्षमता और पर्यावरण के प्रति समर्पण से संगठन को नई दिशा मिलेगी।”
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामदयाल यूईके,प्रदेश प्रभारी प्रकाश शर्मा ने पाण्डेय को बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
साथ ही पर्यावरण स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति तथा गोल्डन होम्स सोसाइटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र तोमर ने भी अनादि पाण्डेय को बधाई देते हुए कहा कि— “उनकी सक्रियता और जनसेवा की भावना समाज में पर्यावरण चेतना को नई दिशा प्रदान करेगी।”
पत्र के अनुसार, पाण्डेय की नियुक्ति 2 अक्टूबर 2025 से प्रभावी है। संगठन ने विश्वास व्यक्त किया है कि वे पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और जनजागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देकर मंच की विचारधारा को सशक्त बनाएंगे।
पेड़ लगाओ, प्रदूषण मिटाओ, जीवन बचाओ







