छत्तीसगढ़

रेत खदानों में छापा मारकर 14 हाईवा जब्त, 3 लाख चालान वसूला

रायपुर । विधानसभा मामला उठने के बाद रेत माफिया के खिलाफ खनिज विबाग अभियान चला रही है। रेत खदानों में अवैध उत्खनन का मामला उठने से माफियाओं में हडक़ंप मचा हुआ है। उसके बाद भी हेराफेरी कर रेत की तस्करी जारी है। खनिज विभाग इसके बाद भी खदानों पर जांच करना छोडक़र सडक़ पर खनिज से भरी गाडिय़ां सपड़ रही है। मंत्री ओपी चौधरी ने साफ बताया ता कि किीस बी रेत खदान में मसीन से खनन की अनुमति नहीं है? इसके बाद भी हरदीडीह खदान में सीमांत क्षेत्र छोड़ महासमुंद जिले की ओर से मशीन लगातार रेत निकाली जा रही है। खनिज विभाग ने शुक्रवार को तडक़े 4 बजे माना अभनपुर क्षेत्र में गश्त करते हुए 14 हाईवा पर कार्रवाई की, जिसमें 12 रेत और 1-1 मुरूम व मिट्टी से भरी हुई थी। विभाग ने मालिकों के विरूद्ध साढ़े तीन लाख से अधिक का चालान बनाया है।

ये वाहन रेत तस्करी में पकड़े गए -पुष्पेंद्र केसरवानी निवासी माना सीजी 04 पीएच 6399 , अनुज गुप्ता निवासी माना सीजी 04 सीआर 6242, तोरण साहू निवासी माना सीजी 07 सीजी 2557, तोरण साहू निवासी माना सीजी 07 बीयू 8038, ओमप्रकाश यादव निवासी माना सीजी 04 एमएन 7988, हरीश निवासी खरोरा सीजी एनएच 5957, त्रिलोक साहू निवासी माना सीजी 04 पीएम 0459, राजू वर्मा निवासी खरोरा सीजी 05 पीपी 5274, शुभम बिल्डर्स निवासी माना सीजी 04 पीई 2974, जयराम पटेल निवासी खरोरा सीजी 09 जेए 4773, भूपेंद्र पाल निवासी माना सीजी 04 एमएन 7616, विक्रम राजपूत निवासी माना सीजी 05 एएन 9060, विक्रम बंजारे निवासी माना सीजी 05 पीएफ 8670, राकेश प्रजौपति निवासी खरोरा सीजी 04 एलक्यू 6917 है।

Related Articles

Back to top button