छत्तीसगढ़बिलासपुर

रोटरी रॉयल बिलासपुर का छठ इंस्टॉलेशन सम्पन्न

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। रोटरी इंटरनेशन डिस्ट्रिक्ट 3261 के अंतर्गत रोटरी क्लब ऑफ रॉयल बिलासपुर का शपथग्रहण गरिमामय समारोह के रूप में आयोजित हुआ। समाज सेवा में अग्रसर रोटरी इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसकी दुनियाभर में शाखाएं फैली हैं। पल्स पोलियो, साक्षरता, स्वच्छता जैसे अभियान को अंतराष्ट्रीय पहचान देने वाले रोटरी का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर क्लब स्तर तक 1 जुलाई से नया कार्यकाल आरंभ होता है। इसी क्रम में रोटरी रॉयल बिलासपुर का भी नया कार्यकाल आरंभ हुआ। इस वर्ष भी 2023-24 के अध्यक्ष रोटेरियन सीए मनीष गुप्ता एवं सचिव रोटेरियन पी भास्कर नायडू ने ही वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष एवं सचिव का दायित्व स्वीकार करते हुए नए कार्यकाल की शपथ ग्रहण की।कार्यक्रम में मुख्य अथिति की आसंदी से बोलते हुए स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर श्री सुमित महोबिया ने कहा कि रोटरी सदैव ही समाज सेवा में अग्रणी रहा है और वह अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है।सचिव रोटेरियन पी भास्कर नायडू ने ही वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष एवं सचिव का दायित्व स्वीकार करते हुए नए कार्यकाल की शपथ ग्रहण की कार्यक्रम में मुख्य अथिति की आसंदी से बोलते हुए स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर सुमित महोबिया ने कहा कि रोटरी सदैव ही समाज सेवा में अग्रणी रहा है और वह अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है।विशिष्ठ अथिति के रूप में अपोलो के डॉ सुशील कुमार ने क्लब के सदस्यों का परिचय प्राप्त किया एवं सर्वाइकल कैंसर से संबंधित वैक्सीन के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के सहयोगी प्रांतपाल रोटेरियन अधिवक्ता रूपेश श्रीवास्तव ने रोटरी के बारे में तथा रोटरी से जुड़े अपने अनुभवों के बारे में जानकारी साझा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन सीए मनीष गुप्ता ने कहा कि गत वर्ष जो कार्य रह गए थे उनके अलावा विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में यातायात जागरूकता, नए रोटरी गार्डन, ऑक्सीजोन, स्वास्थ्य शिविर तथा वृहद वृक्षारोपण की योजना है तथा आशा व्यक्त की कि यह सारे लक्ष्य इस वर्ष पूरे कर लिए जाएंगे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button