सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर । नगर में 15 मिनट के भीतर दो जगहों पर चेन स्नेचिंग करने के मामले ने सबको हैरान कर दिया। राहत की खबर यह है कि पुलिस ने आरोपियों को थोड़ी ही देर में गिरफ्तार भी कर लिया। हालांकि पुलिस को अब भी उनके दो और फरार साथियों की तलाश है। मंगलवार शाम को उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार दो युवकों ने एक के बाद एक दो स्थानों पर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया। मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे बजरंगबली मंदिर जाने निकली पन्नू दीवान से वालिया हाउस राजकिशोर नगर के पास मोटरसाइकिल में सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से चेन लूट लिया। महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक दोनों लुटेरे तोरवा पुल की ओर भाग निकले। इसकी सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को भी दे दी। पुलिस सक्रिय हो गई लेकिन केवल 15 मिनट के भीतर ही तोरवा गुंबर पेट्रोल पंप के पास इन लोगों ने एक और महिला के गले से चेन छिनने का प्रयास किया, लेकिन उस महिला ने बहादुरी दिखाते हुए एक लुटेरे का हाथ पकड़ लिया। महिला की मजबूत पकड़ के चलते लूटेरे युवक चलती बाइक से गिर गए लेकिन इस झूमाझटकी में महिला भी घायल हो गई। इधर यह सब देखकर लोग जुटने लगे लेकिन फिर भी दोनों लुटेरे भागने में कामयाब हुए।इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने लुटेरों का पीछा किया और दोनों लुटेरों को देवरी खुर्द के आसपास पकड़ लिया गया। पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर वे भागने लगे। इसके बाद आखिर पुलिस ने दीवानपुर, पत्थलगांव , जशपुर निवासी मनजीत कुमार नट और मंटू कुमार नट को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने सोने की चेन लूटने के बाद अपने भाई मंजय कुमार नट और आकाश नट को दे दिया था जो उसे लेकर फरार हो गए थे। पुलिस अब मंजय कुमार नट और आकाश नट की तलाश कर रही है।
इस चेन स्नेचिंग की घटना में घायल हुई महिला का इलाज अपोलो में किया जा रहा है, तो वही सरकंडा और तोरवा थाना क्षेत्र में राह चलती अकेली महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओं में पुलिस हालांकि दोनों ही आरोपियों को मंगलवार शाम को ही गिरफ्तार कर चुकी थी लेकिन पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा गुरुवार को किया गया। पुलिस का कहना है कि यह सभी लुटेरे नट गिरोह के है जो पारंपरिक वंश परंपरा से ही अपराधी प्रवृत्ति के होते हैं। पुलिस इस मामले में जल्द ही दो फरार आरोपियों को भी पकड़ने का दावा कर रही है।