लापता फड़ प्रभारी देवनारायण चंद्रा बिलासपुर से सुरक्षित मिले, अपहरण का दावा
सारंगढ़ बिलाईगढ़/भटगांव। बिलाईगढ़ क्षेत्र के सलौनीकला में लापता हुए धान खरीदी केंद्र प्रभारी देवनारायण चंद्रा को भटगांव पुलिस ने बिलासपुर से सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। चंद्रा ने दावा किया है कि कुछ लोगों ने उन्हें अगवा किया था, हालांकि उनके इस दावे को संदिग्ध मानते हुए पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, देवनारायण चंद्रा अनूपपुर से ट्रेन के माध्यम से बिलासपुर पहुंचे, जहां से भटगांव पुलिस की टीम उन्हें सुरक्षित थाना लाई। पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया से बात करते हुए देवनारायण चंद्रा ने दावा किया कि उन्हें कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था। हालांकि, इस दावे पर सवाल उठाए जा रहे हैं, और इसे मनगढ़ंत भी माना जा रहा है।
भटगांव पुलिस ने घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि यह मामला वास्तव में अपहरण का है या इसके पीछे कोई और साजिश है।