छत्तीसगढ़बिलासपुर

लुतरा में संपन्न हुआ पुलिस चेतना अभियान कार्यक्रम

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम लुतरा शरीफ में सूफी संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का महीना उर्स शुक्रवार को भव्य आयोजन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस ने एक विशेष चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य महिला और बच्चों के खिलाफ अपराधों के प्रति जागरुकता फैलाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों को सुरक्षा मुद्दों पर जानकारी दी, जिसमें यातायात नियम, साइबर फ्रॉड से बचाव, गुड टच और बैड टच की जानकारी शामिल थी।अर्चना झा ने नशे की हालत में गाड़ी चलाने के खतरों पर भी चर्चा की और यौन शोषण जैसे अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। सीपत थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण बालिकाओं को बचपन से ही सहनशील और कमजोर बनाए जाने की प्रवृत्ति है। उन्होंने बताया कि महिलाओं में अपने अधिकारों के प्रति जागरुकता की कमी के कारण वे अपनी समस्याओं को परिवार या दोस्तों के सामने नहीं रख पातीं, जिससे अपराधियों को बल मिलता है। वर्तमान पुलिस प्रणाली इस प्रकार के अपराधों को समाप्त करने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन इंतेजामिया कमेटी के सेक्रेटरी रियाज अशरफी ने किया। उपस्थित लोगों ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेतना अभियान की सराहना की और इसे अपने समुदाय की सुरक्षा और जागरुकता के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, सीपत थाना प्रभारी निलेश पांडेय, इंतेजामिया कमेटी चेयरमैन इरशाद अली, सचिव रियाज अशरफी, शैय्यद सब्बीर अहमद, मोहम्मद सिराज, हाजी शेर मोहम्मद, हाजी गुलाम रसुल, रोशन खान, मोहम्माद बुद्धस, हाजी अब्दुल करीम, फिरोज खान, महबुब खान, नजीर अहमद कुरैशी, जुम्मन खान, साबिर खान, जाकिर बाबा, उसमान खान, हाजी शरीफ, यासीन खान, शब्बीर खान, राज मिर्जा, सरपंच प्रतिनिधि संतोष गन्धर्व, सचिव थानेश्वर सिंह सचिव, उपसरंपच कृष्ण कुमार, देवेश शर्मा, शाहनवाज, राज खान, कासीम अंसारी, परस राम कैवर्त्य, देवी प्रसाद, अयोध्या कैवर्त, पुश्चात पाठक, अलकानुद्दीन सहित इंतेजामिया कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण जन शामिल थे।

Related Articles

Back to top button