छत्तीसगढ़रायपुर

लोकतंत्र की ओर बढ़ा मानिकपुरी समाज,15 जून को होगा ऐतिहासिक मतदान

 रायपुर/छत्तीसगढ़ में पहली बार मानिकपुरी पनिका/पनका समाज लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अपना नेतृत्व चुनने जा रहा है, 15 जून 2025 को प्रदेशभर में एक साथ मतदान होगा, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और उसी दिन शाम तक मतगणना कर परिणामों की घोषणा भी कर दी जाएगी, सामाजिक चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, प्रदेश के सभी 33 जिलों में मतदान केंद्र बन चुके हैं, निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति पूरी हो चुकी है, मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश मानिकपुरी के नेतृत्व में यह पूरी प्रक्रिया संपन्न होगी, जिनके साथ तीन सहायक निर्वाचन अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, नामांकन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, इस ऐतिहासिक सामाजिक चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी, महासचिव पद के लिए दो, कोषाध्यक्ष के लिए दो और सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं, अनुमान है कि करीब 20,000 पंजीकृत मतदाता इस चुनाव में भाग लेंगे, मतदान के लिए आधार या किसी भी सरकारी पहचान पत्र को अनिवार्य दस्तावेज माना गया है, राज्य के सभी कलेक्टरों, पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव को सामाजिक निर्वाचन की विधिवत सूचना भेज दी गई है, समाज में इस पूरे आयोजन को लेकर भारी उत्साह है, पहली बार समाज की बागडोर चुनने का अधिकार हर मतदाता के हाथ में होगा, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्गों में यह भावना है कि यह प्रक्रिया समाज को संगठित करने, पारदर्शिता बढ़ाने और नेतृत्व के प्रति जवाबदेही तय करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, एक समाज – एक संगठन – एक संविधान की परिकल्पना अब व्यवहार में उतर रही है, जानकारी प्रदेश के पदाधिकारी मनोज मानिकपुरी ने दी,

Related Articles

Back to top button