छत्तीसगढ़बिलासपुर

वार्ड परिसीमन का निर्धारण मुख्य मार्गो से हो: मांग

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।नगर निगम चुनाव के पहले वार्डों की आबादी को संतुलित करने के लिए परिसीमन किया गया है। प्रस्तावित परिसीमन की अधिसूचना जारी होने के बाद दावा आपत्ति की प्रक्रिया चल रही है। पांच साल में दूसरी बार हो रहे परिसीमन में नगर निगम सीमा को 2011 की जनगणना को आधार मानकर परिसीमन किया गया है।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि (नगर निगम) फराज खान ने वार्ड क्रमांक 31 में हुए परिसीमन पर आपत्ति दर्ज कराई है उन्होंने कलेक्टर कोपत्र लिखकर कहा है कि वार्ड की सीमा को गलियों से नहीं बल्कि मुख्य मार्ग से काटा जाए एवं वार्ड का नाम एवं नंबर यथावत रखा जाए।फराज़ ने कहा है कि वार्ड को गलियों से नहीं बल्कि मुख्य मार्ग से काट कर सीमा निर्धारित की जाए जैसे
मानसरोवर चौक – गोल बाजार सिम्स चौक ई राघवेन्द्र राव सभा भवन – लखीराम आडीटोरियम लाईन – शहीद विनोद चौबे चौक ईदगाह चौक – पुलिस मसानगंज मध्यनगरीय चौक – खपरगंज तेलीपारा मानसरोवर चौक आदि।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button