छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा में किसानों ने देखा ड्रोन से यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 27 दिसंबर 2023 / जिले में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ अंतर्गत विकासखण्ड सारंगढ़ के ग्राम लेन्ध्रा छोटे एवं गाताडीह में नवीन उन्नत कृषि तकनीक के तहत ड्रोन का प्रदर्शन किया गया, जिसमें ग्राम लेन्ध्रा के कृषक श्री शिवचरण चक्रवर्ती, 1 एकड़ मूंगफली फसल में ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया। तद्उपरांत ग्राम गाताडीह के कृषक श्री धनीराम साहू के एक एकड़ गेहूँ फसल में ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया। इस कार्यक्रम में संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, संभाग बिलासपुर से श्री एम.के. चौहान उपस्थित थे। कृषि अधिकारियो द्वारा ड्रोन तकनीक तथा नैनो यूरिया के संबंध में किसानों को विस्तृत जानकारी दिया गया और कृषकों के साथ कृषि चर्चा किया गया। कृषकों को कहा गया कि वे अपने साथी किसानों को इस तकनीक के बारे में जानकारी दें ताकि सभी इस तकनीक का उपयोग कर उन्नत कृषि से उपज का उत्पादन बढ़ाएं। कृषकों ने ड्रोन तकनीक से खाद, कीटनाशक तथा निंदानाशक के छिड़काव को बहुत ही उपयोगी बताया । इस अवसर पर जिले के उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, सहायक संचालक कृषि श्री एस.एल. भगत, श्री ए.के. बनाफर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस. एक्का, श्री मनहर, श्री जे.पी. गुप्ता, प्रीति चन्द्रा एवं कमलेश कुमार पटवा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button