छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

विकसित भारत संकल्प यात्रा से दी जा रही योजनाओं की जानकारी, हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ

जिला पंचायत सीईओ ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का निरीक्षण

जांजगीर-चांपा 06 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में आज जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुंटे द्वारा जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहदा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपस्थित समस्त विभाग को प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करने, शिविर सबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उपस्थित ग्रामीणों को योजना के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को कटहल का वृक्ष भी प्रदान किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन आज जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरगांव पिपरभांठा, किरीत जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत पोंच, रसौटा, जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत भुईगांव, कोड़ाभाट, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत रोहदा और भंवरमाल में पहुंचा और अधिकारियों-कर्मचारियों ने नागरिकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभन्वित किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित हुए जिन्हें भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button