विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करें – कलेक्टर
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में करे काम- कलेक्टर
जांजगीर चांपा 09 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने समय सीमा के लंबित आवेदनों के शीघ्र निरकारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की विभाग वार समीक्षा करते हुए शासन की सभी 17 योजनाओं का ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में हितग्राहियों को लाभ पहुचाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ (नोडल अधिकारी) को विकसित भारत संकल्प यात्रा का दिशा निर्देश के अनुसार क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम शिविर में प्राप्त आवेदकों की जानकारी लेते हुए शिविरों में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने अधिकारीयों से कहा की शिविर के माध्यम से समस्त पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाएं व शिविर में शत प्रतिशत लोगों का स्वास्थ्य जांच करें। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला योजना, सिकल सेल जांच, टीबी जांच, माई भारत वोलंटियर की विभागवार समीक्षा कर, शिविरों में प्राप्त सभी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर का लाभ ले सकें। उन्होंने पंचायतों में शिविर के माध्यम से किसानों को केसीसी आवेदन लेने कहा। कलेक्टर श्री छिकारा ने सभी एसडीएम को प्रत्येक सप्ताह स्कूल, आंगनबाड़ी, होस्टल और स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए मितानिन, आशाकार्यकर्ता, ग्राम रोजगार सहायक व स्वास्थ्य विभाग से समन्वय के साथ लक्ष्य निर्धारित कर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाना है। बैठक में केंद्र की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना योजना,पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही बैठक में नगरीय निकाय, स्वास्थ, मनरेगा, पीएम आवास, एसबीएम, आधार सीडिंग, जल-जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड, वन विभाग, समाज कल्याण, सहित विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला वनमंडलाधिकारी श्री मनीष कश्यप, अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत, जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुटे, सर्व एसडीएम सहित सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।