छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम कंचनपुर-स और पंचधार में संपन्न

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 दिसंबर 2023/ केन्द्र सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रहा है। यह यात्रा बरमकेला विकासखण्ड के कंचनपुर-स एवं पंचधार में पहुंची। इसके अंतर्गत मोबाईल वैन के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही संबंधित विभागों द्वारा शिविर लगाकर चिन्हांकित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है एवं हितग्राहियों से मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया जा रहा है।

संकल्प यात्रा कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में कुल 608 लोगों ने अपनी जाँच करवाई और शिविर का लाभ लिया, इसी कड़ी में कृषि विभाग से संबंधित किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य योजनाओं से संबंधित 14 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के 45 आवेदन एवं स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय के लिए 5 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर दोनों पंचायतों के मंडल अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

इस दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे – स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं-मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button