छत्तीसगढ़कोरबापाली

विदाई समारोह का आयोजनः सेवानिवृत्त होने पर पाली जनपद एल. एल. सूर्यवंशी लिपिक को दी गई भावभीनी विदाई, जताया आभार

पाली निवासियों सभी अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत सरपंच सचिवों को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद

सुरेंद्र कुमार ठाकुर/कोरबा पाली/पाली जनपद पंचायत स्थित जनपद सभागार में शुक्रवार को जनपद में पदस्थ लिपिक लखन लाल सूर्यवंशी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दिया गया। इस विदाई समारोह की अध्यक्षता जनपद पंचायत सीईओ भूपेंद्र सोनवानी , एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने तथा मंच का संचालन वरिष्ठ करारोपण अधिकारी श्याम लाल मरावी
ने किया। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त लिपिक को अंगवस्त्र, फूलमाला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त समारोह में जनपद पंचायत के सभी सचिवगण अधिकारी कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे।मौके पर जनपद पंचायत पाली सीईओ भूपेंद्र सोनवानी
ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित होता है। उन्होंने लिपिक श्री सूर्यवंशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी। वहीं, सेवानिवृत्त लिपिक श्री सूर्यवंशी ने कहा कि मुझे पाली जनपद पंचायत की जनता ओर से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि नौकरी में हमने दिनांक 09/ 04 / 19 91 से लेकर अब तक सेवा दिए। 33 वर्ष 22 दिन जनपद पंचायत पाली में कार्य किए और आज पाली जनपद पंचायत के लिपिक के पद से सेवानिवृत्त हो रहा हूं। अपने कार्यकाल में मुझे यहां अपनापन लगने लगा। उन्होने कहा कि मेरे पिता जी भी 1 शासकीय कर्मचारी थे।मेरे संयुक्त परिवार 5 भाई 4 बहन में सभी का चहेता रहा हूं ।उसी प्रकार यहां भी मुझे अभी का स्नेह प्यार मिला कहते हुए उनके आंखे नम हो गई।
इस दौरान कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारियों कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है। परंतु कुछ अधिकारियों कर्मचारियों ऐसे भी होते हैं जो अपना कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं। जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं। इस कार्यक्रम जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सचिवगण ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button