विनायक एकेडमी इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल मे अलंकरण समारोह (Investiture ceremony) मनाया गया
देवनारायण कर्ष/सरसिवा/शिक्षण सत्र 2024 – 2025 के लिए विनायक एकेडमी इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल मधाईभांठा में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल संचालक रूद्र प्रसाद साहू जी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए. एस.आई थाना प्रभारी सरसींवा श्रीमान् टीकाराम खटकर जी, विशेष अतिथि के रूप मे आमंत्रित थे। अन्य अतिथि गढ़ श्रीमान् एन.पी. यादव, श्रीमान् कुमार भारती, श्रीमान् भोला नाथ नारंग, श्रीमान् सिदार जी, श्रीमान् मुनि अनंत एवं श्रीमान् अनिल कपूर जी ने भी अपना कीमती समय निकालकर अपनी उपस्थिति दी।
दीप प्रज्वलित करके गायन प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कैलाश साहू कक्षा बारहवीं को हेड बॉय एवं वर्षा साहू कक्षा बारहवीं को हेड गर्ल के रूप में चयन किया गया। परमानंद साहू कक्षा बारहवीं एवं निशा जयसवाल कक्षा बारहवीं को प्रीफेक्ट हेड के पद पर चयनित किया गया। चार हाउसेस का निर्माण किया गया। हाउस मिनीमाता के हाउस लीडर लोकेश साहू, निर्मला साहू, वाइस हाउस लीडर रवि वारे, दिव्या साहू, स्पोर्ट्स कैप्टन भूपेंद्र साहू एवं कल्चरल कैप्टन क्रिस्टी जोल्हे । हाउस गुंडाधूर के हाउस लीडर तरुण साहू, जानवी विश्वकर्मा, वॉइस हाउस लीडर जसपाल रत्नाकर, रत्ना साहू, स्पोर्ट्स कैप्टन राकेश कुर्रे एवं कल्चरल कैप्टन सुहानी चंद्रा। हाउस हनुमान सिंह के हाउस लीडर जयप्रकाश निराला, ममता साहू,वाइस हाउस लीडर सुमित जांगड़े, रेनू टंडन, स्पोर्ट्स कैप्टन आराध्या निराला एवं कल्चरल कैप्टन सीमा भारद्वाज। हाउस वीर नारायण के हाउस लीडर चितरंजन साहू, खुशबू कुर्रे, वाइस हाउस लीडर चिराग दुबे, गरिमा चंद्रा, स्पोर्ट्स कैप्टन सिद्धांत चंद्रा एवं कल्चरल कैप्टन भेष कुमारी साहू को चयनित किया गया। छात्र परिषद को स्कूल संचालक एवं सभी अतिथि गणों के द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य एवं समस्त अतिथियों ने छात्र परिषद की सराहना की एवं प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रेरणा दी और प्रोत्साहित किया एवं उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निष्पक्ष और ईमानदार रहने की सलाह दी। उन्होंने उनसे मूल्यों को कायम रखने का भी आवाहन किया। उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि उनके पद की श्रेणी क्या है एवं पद के साथ खुद के प्रति, अपने स्कूल और साथियों के प्रति जिम्मेदारी को बखूबी तौर से निर्वहन करने की शिक्षा दी। स्कूल मैनेजमेंट मेंबर्स ने भी इस अवसर पर छात्र परिषद को और उनके अभिभावकों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।