सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।विश्वाधारम सामाजिक संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर गरीबों के लिए वस्त्र, पढ़ाई के लिए किताब-कॉपी भोजन, शिक्षा- दीक्षा यहां तक रक्तदान और न जाने कितने सेवाएं देकर समाज में अपनी अप्रतिम छाप छोड़ रखी है, दीपावली होली जैसे महान पर्व में विश्वाधारम संस्था सुदूर ग्राम बीहड़ एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में पहुंचकर बच्चों के चेहरे में खुशियां लाते हैं। इसी तारतम्य में होली के पावन बेला पर पाली से सुदूर वनाच्छादित व पहाड़ी क्षेत्र सोनईपुर एवं ग्राम रंगोले पाली पहुंचकर करीब लगभग 400 बच्चों को रंग-गुलाल पिचकारी खिलौने मोहरी (एक प्रकार का बाजा) व मिठाई वितरित किए। ग्रामीण बच्चे होली जैसे पर्व को विशेष तरीके से मनाते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण बच्चों का होली फीका ना पड़े इस बात का ध्यान उक्त संस्था ने रखा, और पर्याप्त मात्रा में होली त्योहार अपने अनुकूल कर खुशियां लाने वाले सामग्री बच्चों तक पहुंचाया गया।इससे पहले अभ्यागत अतिथि चंद्रकांत साहू संस्थापक सामाजिक संस्था विश्वाधारम, श्रीमती रंजीता साहू सदस्य तथा जितेंद्र साहू सदस्य का बच्चों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। चंद्रकांत साहू संस्थापक विश्वाधारम ने बच्चों को बुराई त्याग कर प्रेम स्नेह से रहने, भाईचारा अपनाने दूसरों के दुख दर्द में शामिल होने, व्यसन से दूर रहने पढ़ाई-लिखाई कर भारत माता के सच्चे सपूत बनने के लिए प्रेरित किया। जितेंद्र साहू ने स्वच्छ विचार अपनाने प्राकृतिक रंग से होली खेलने तथा सौम्य रंजीता ने देश सेवा कर नाम कमाने की बात बच्चों से कही। सब बच्चों को सामाग्री प्रदान करने के साथ ही खुशियों से भरे बच्चों ने विश्वाधारम संस्था को थैंक्स कहा। उपस्थित माताओं, पालकों ने प्रतीकात्मक रूप से एक दूसरे के भाल पर गुलाल लगाकर स्नेहिल वातावरण निर्मित किया। उक्त क्षण के गवाह बने पालक, माताएं, मोहन सिंह आयम, वीरेंद्र जगत, सुनील जायसवाल मधुलता जायसवाल, संतोषी पैकरा, राजमती, सुशीला महंत, ओम प्रकाश, चंद्रमती, लता महन्त, पूरन दास।
Read Next
1 week ago
नौकरी के नाम पर 5 करोड़ की ठगी: एक और आरोपी गिरफ्तार
1 week ago
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 6 नगर पंचायतों का मतगणना सम्पन्न, विजेताओं की सूची जारी
1 week ago
नगर पंचायत सरसीवा में भाजपा का दबदबा, गुलेचन बंजारे बनीं अध्यक्ष
1 week ago
नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष चुनाव: बीजेपी के विक्रम कुर्रे की ज़ोरदार जीत
1 week ago
भाजपा की महापौर प्रत्याशी एल. पदमजा विधानी जीत की ओर अग्रसर
1 week ago
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: गरियाबंद में भाजपा की हैट्रिक, कांकेर-पटना में कमल खिला
1 week ago
नगर पंचायत चुनाव: बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीयों में कड़ी टक्कर,अध्यक्ष पद पर विक्रम कुर्रे आगे
1 week ago
प्राइवेट स्कूलों में 6वीं से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी
1 week ago
नगर पंचायतों में मतगणना के कारण 15 फरवरी को मदिरा दुकान रहेगा बंद
1 week ago
नगर पंचायतों में महिला निर्वाचन कर्मी करेंगे मतगणना कार्य
Related Articles
Check Also
Close