छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़

विश्व योग दिवस पर भटगांव न्यायालय परिसर में हुआ योगाभ्यास: न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं व पुलिसकर्मियों ने लिया सहभाग

भटगांव, 21 जून 2025 विश्व योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय भटगांव परिसर में आज योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के माननीय अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री जीतेन्द्र कुमार जैन तथा माननीय सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार एवं तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव के अध्यक्ष, व्यवहार न्यायालय न्यायाधीश श्री पुनीत राम गुरुपंच के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर न्यायालय के समस्त स्टाफ, अधिवक्ता एवं पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रमुख रूप से अधिवक्ता जागेश्वर प्रसाद लहरे, रामसाय बघेल, रमाकांत पांडे, जय टंडन, पीएलवी दीपक कुमार, नरेश विश्वकर्मा, गजेंद्र बंजारे (थाना सरसीवा), कामदेव अनंत (थाना सरसीवा) सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से योगासन, प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास किया। साथ ही, योग से होने वाले लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति और भावनात्मक संतुलन भी प्रदान करता है।योग दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया कि:

  1. योग हमारे शरीर और मन को संतुलित रखने का प्रभावी माध्यम है।
  2. यह मानसिक तनाव को कम करने में सहायक होता है।
  3. योग दिवस हमें नियमित योग की प्रेरणा देता है।
  4. देशभर के स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर इसे मनाया जाता है।
  5. योग से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास होता है।

कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को योग के प्रति जागरूक करना और इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा देना था। समापन पर यह संकल्प लिया गया कि ‘हर दिन योग, हर जीवन में योग’ की भावना के साथ हम स्वस्थ एवं सकारात्मक समाज की दिशा में अग्रसर होंगे।

Related Articles

Back to top button