छत्तीसगढ़बिलासपुर

शक्ति की आराधना के बिना कार्य सिद्धि संभव नहीं: पं. आलोक मिश्रा

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। समीपस्थ ग्राम धनिया में चल रहे श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा के सातवें दिन देवी की महिमा का वर्णन करते हुए पंडित आलोक मिश्रा जी ने कहा कि देवी सती स्वरूपा हैं। शक्ति की प्रार्थना, उपासना के बिना कार्य की सिद्धि संभव नहीं है। भगवान के स्मरण मात्र से मनुष्य पाप से मुक्त हो जाते है । श्रीमद् भागवत महापुराण सुनने मात्र से मानव जीवन को मुक्ति प्रदान करती है। विदित हो की कथा को सुनने दूर-दूर से श्रोताओं की काफी भीड़ आयोजन स्थल में उपस्थित रहती है।कथा में रोज सुबह पूजन, हवन महाआरती के साथ कथा का रसपान प्रमुख यजमान अशोक जायसवाल प्रमोद जायसवाल एवं जायसवाल परिवार सहित आस पास के गांव के श्रद्धालुओं जन उपस्थित रहते हैं।

Related Articles

Back to top button