छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाशिवरीनारायण

“शराब और गांजा की अवैध बिक्री से त्रस्त महिलाएं: शिवरीनारायण थाना में सौंपा ज्ञापन”

जांजगीर-चाम्पा जिले के शिवरीनारायण थाना अंतर्गत नगर पंचायत खरौद में शराब और गांजा की अवैध बिक्री धड़ल्ले से चल रही है, जिससे नगर की महिलाएं परेशान हैं। इसे रोकने के उद्देश्य से नगर पंचायत खरौद की महिलाओं ने शिवरीनारायण थाने में ज्ञापन सौंपा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

नगर में अवैध रूप से बिक रही शराब के कारण स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां देसी शराब से भी अधिक खुलेआम अन्य प्रकार की शराब बिक रही है, जिससे छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसका सेवन कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप परिवारों में हर दिन झगड़े होने लगे हैं। महिलाओं का कहना है कि शराबियों की संख्या बढ़ने के कारण मोहल्लों में शांति भंग हो रही है और अक्सर झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि एक-दूसरे को जान से मारने की धमकियां तक दी जाती हैं।

 

महिलाओं ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शराब पीने के बाद घरों में उत्पन्न झगड़े इस हद तक बढ़ जाते हैं कि कई बार महिलाएं रात के समय घर छोड़ने को मजबूर हो जाती हैं। ऐसी परिस्थितियों से तंग आकर, उन्होंने शिवरीनारायण थाना में आवेदन देकर शराब और गांजे की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।

थाना प्रभारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Related Articles

Back to top button