सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। शहर में पिछले कुछ दिनों से चल रही बिजली कटौती की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक अमर अग्रवाल ने कलेक्टर से मुलाकात की। बैठक के दौरान, अमर अग्रवाल ने शहर में हो रही बिजली कटौती की समस्या पर विस्तार से चर्चा की और तत्काल समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। विधायक अमर अग्रवाल ने बताया कि लगातार बिजली कटौती से शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की अनियमितता से न केवल घरेलू जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि छोटे व्यापारियों और उद्योगों को भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कलेक्टर से अपील की कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि बिजली कटौती की समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि बिजली आपूर्ति में आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। विधायक अमर अग्रवाल ने कहा, “बिलासपुर के नागरिकों की समस्याओं का समाधान हमारी पहली प्राथमिकता है। हम बिजली कटौती की समस्या को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।” साथ ही उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की, कि वे संयम बनाए रखें और बिजली विभाग को सहयोग दें ताकि समस्या का समाधान तेजी से हो सके। उन्होंने बिजली विभाग के मैदानी अमले से लेकर उच्च अधिकारियों से अपेक्षा की है कि बिजली की सतत आपूर्ति के लिए जगरूक प्रयास करें एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। बरसात पूर्व मेंटेनेंस की तैयारी के अलावा बिजली कटौती की शिकायतें नहीं आनी चाहिए, भीषण गर्मी में बार-बार बिजली जाने से आम जनता के दैनिक कामकाज प्रभावित होते हैं। वे इलाके जहां ओवरलोडिंग की समस्या से बार-बार ट्रांसफार्मर की समस्या आती है उसका स्थाई हल निकाले, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।
Read Next
2 days ago
गहिरा गुरु महाराज के उपदेशों से आदिवासी समाज को मिला सत्य सनातन धर्म का बोध – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
2 days ago
ईवीएम के उपयोग के संबंध में मीडिया कार्यशाला सम्पन्न
2 days ago
जिले में ईवीएम से आम जनता को दी जा रही मतदान की जानकारी
2 days ago
कलेक्टर एसपी ने बरमकेला के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र काअवलोकन किया
2 days ago
रायपुर पुलिस ने 12 किलो से अधिक गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर दबोचे
3 days ago
कलेक्टर ने पाइप लाइन के बाद सड़क सुधार नही होने की दशा में भुगतान रोकने के निर्देश दिए
3 days ago
जिला, जनपद और ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी
3 days ago
3 फरवरी को मीडिया के समक्ष होगा ईवीएम के उपयोग संबंधी कार्यशाला
3 days ago
डौंडी लोहारा नगर पंचायत चुनाव: पंचकोणीय मुकाबले ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी
3 days ago
“जनता के हक की बुलंद आवाज़, अजय वर्मा ने ठोका ताल!”
Related Articles
Check Also
Close