छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
शहीद दिवस पर अमर सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
जांजगीर-चांपा 30 जनवरी 2024/ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में आज कलेक्टोरेट कार्यालय में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की उपस्थिति में सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आकांक्षा पांडेय सहित कलेक्टोरट कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।