शासकीय पूर्व माद्यमिक शाला धौराभाटा में हुआ नेवता भोज का आयोजन
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभाटा में बड़े हर्षोल्लास के साथ संकुल समन्वयक वीरेंद्र कोशले के जन्मदिन के अवसर पर नव प्रवेशी बच्चों के बीच मनाया गया नेवता भोज..
भटगांव 09/07/2024- शासन द्वारा खुशियों के अवसर को स्कूल में साझा करने के उद्देश्य से नेवता भोज को प्रोत्साहित करना है। छत्तीसगढ़ शासन के इस महत्वपूर्ण योजना का अनुसरण करते हुए शिक्षक वीरेंद्र कुमार कोशले ने अपने जन्मदिन के अवसर पर स्कूल में नेवता भोज का आयोजन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत धौराभाटा के सरपंच खोलबहरा जाटवर कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस. एन.साहू विशिष्ट अतिथि प्राचार्य एस. एल. पटेल ब्लॉक नोडल बालवाड़ी बिलाईगढ़ संजीव राजेत्री रहे। कार्यक्रम की सुरुआत सरस्वती माता जी के पूजन से सुरु हुई व अतिथियों के स्वागत पश्चात अतिथि उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच खोलबहरा जाटवर ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर डाला बच्चों को समय सारिणी का पालन करने और गृह कार्य के महत्ता को समझाया ततपश्चात कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रहे विकासखंड शिक्षाअधिकारी एस. एन.साहू ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर जीवन मे सफल होना है तो किताबों से मित्रता कर लो किताबों से बढ़कर दुनिया मे अच्छा मित्र नहीं हो सकता साथ ही शिक्षकों के बताए रास्तों के अनुसार चलोगे तो मंजिल अवस्य प्राप्त होगी तत्पश्चात कार्यक्रम में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के प्रतिभावान बच्चों को मंचस्थ अतिथियों के द्वारा सम्मान स्वरूप पुरस्कार भी वितरण किया गया पुरस्कार वितरण के पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा शाला परिसर धौराभाटा में फलदार वृक्षो का वृक्षारोपण भी किया गया। वहीं नेवता भोज में सभी आये हुए अतिथियों एवं बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन की भी व्यस्था किया गया था।
*कार्यक्रम में इन लोगों की रही* *महत्वपूर्ण* *उपस्तिथि-* विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू,ब्लॉक नोडल बालवाड़ी बिलाईगढ़ संजीव राजेत्री,प्राचार्य एस एल पटेल,प्रधान पाठक छत्रसाल बंजारे, समन्वयक वीरेंद्र कुमार कोशले, व्याख्याता एम एल सिदार, शिक्षक शशिभूषण पटेल,फिरत राम बघेल,मदनलाल घृतलहरे,रोशन कुमार कोशले, अनुराग मिश्रा, रामशुभाष यादव,अगरमन दास,धनि राम भारद्वाज, सेतकुमार साहू,चन्द्र किरण सिदार, तारा चंद निषाद, संजीव राजेत्री, बुदेस्वर कश्यप, चैतन्य साहू,शिक्षिका श्रीमती जागेश्वरी पटेल,रंजना चतुर्वेदी, हेमलता साहू,हरित निराला सुश्री योगेस्वरि सिदार, पंच नंदलाल जाटवर पत्रकार दरस राम टण्डन,शाला प्रबंधन एवं विकास समिती के सदस्य जगदीश यादव, हेमलाल साहू,रसोइया शान्ति बाई,आरती, लष्मीन, अगहन बाई,उषा उपस्थित रहे।