छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़
शिक्षक का जन्मदिन शिष्यों ने निवास पर धूमधाम से मनाया
भटगांव स्थानीय विद्यालय करियर पॉइंट नेशनल के शिष्या एवं शिष्यों ने अपने प्रिय शिक्षक श्री रमेश विभार का जन्मदिन उनके स्थानीय निवास पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक को आश्चर्यचकित करते हुए उनके निवास पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया। शिष्यों ने स्वागत गीत गाया और शिक्षक के जीवन से जुड़े कुछ प्रेरणादायक क्षणों को याद करते हुए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने शिक्षक को उपहारस्वरूप एक सुंदर कार्ड, कलम और पुस्तक भेंट की।
श्री विभार ने शिष्यों का आभार प्रकट किया और इस भावनात्मक आयोजन को अपने जीवन का एक अविस्मरणीय पल बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि उनका यह सम्मान उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है।