शिक्षक दिवस के पावन दिन पर करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव में बच्चों के द्वारा आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
भटगांव, 5 सितंबर 2024 (गुरुवार)शिक्षक दिवस के अवसर पर करियर पॉइंट नेशनल स्कूल में बच्चों और शिक्षकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सबसे पहले विद्यालय के छात्रों ने थाना भटगांव में वृक्षारोपण किया, जहां थाना प्रभारी अमृत भार्गव ने बच्चों को पेड़-पौधों के संरक्षण के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ट्रैफिक नियमों और आपराधिक घटनाओं के प्रति सजग रहने की बात कही, ताकि वे जिम्मेदार और सभ्य नागरिक बन सकें।
कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में बच्चों और शिक्षकों ने भटगांव व्यवहार न्यायालय परिसर में भी वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जज महोदया श्रीमती सबिता सिंह ठाकुर ने इस पहल की सराहना की और इसे प्रकृति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने बच्चों को पौधों के जीवन में महत्व के बारे में समझाया और बताया कि पौधे ऑक्सीजन का प्रमुख स्रोत हैं, जो जीवन के लिए आवश्यक है। जज महोदया की बातें सुनकर बच्चे अत्यंत प्रेरित हुए।
इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी प्रांगण में भी वृक्षारोपण किया गया।
स्कूल में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर बच्चों ने अपनी श्रद्धांजलि दी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रम का संचालन किया और शिक्षकों को उपहार भेंट किए।
इस विशेष कार्यक्रम में विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका चौहान, पालक समिति के सदस्य श्री जितेन्द्र वैष्णव, युवा पत्रकार श्री संदीप पटेल समेत विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।