शिक्षक दिवस पर राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित होंगे पूनम सिंह साहू
देवनारायण कर्ष/सारंगढ़ बिलाईगढ़/शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घरजरा में पदस्थ व्याख्याता डॉ पूनम सिंह साहू(एच सी)शिक्षक दिवस पर शिक्षा एवं शिक्षा में नवाचार, समाज सेवा, योग क्षेत्र में प्रोत्साहन, पर्यावरण जागरूकता सहित अनेक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें राजभवन के दरबार हाल में माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन तथा स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति में राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में रायपुर संभाग में उत्कृष्ट नवाचारी व्याख्याता के रूप में मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण “शिक्षा श्री” सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं तथा वर्तमान में ही स्काउटिंग के सर्वोच्च प्रशिक्षक लीडर ट्रेनर से भी सम्मानित हो चुके हैं।
उनके शिक्षकीय जीवन की शुरुआत सन 2005 में घने जंगलों के बीच स्थित भद्रीपारा परसापाली से हुई। वहां वे बच्चों के साथ गांव के बीच जन सहयोग से निर्मित पेड़ पौधों की झोपड़ी नुमा संरचना में प्राचीन आश्रम के तर्ज पर अध्यापन कराते थे, व बच्चों को प्रोत्साहित कर शिक्षा के साथ विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित कराते थे। तत्पश्चात सत्र 2007-08 में इनकी पदस्थापना शासकीय हाई स्कूल पेंड्रावन सलग्न पूर्व माध्यमिक विद्यालय पेंड्रावन में हुई । जहां उन्होंने बच्चों में विद्यालय के प्रति रुचि बढ़ाने हेतु शिक्षा में नवाचार के साथ-साथ उनके रुचियां को ध्यान में रखते हुए स्काउटिंग,खेलकूद, योग आदि गतिविधि में बच्चों को शामिल करने लगे। उनके मार्गदर्शन में कई बच्चे विज्ञान प्रदर्शनी में जिला एवं राज्य तक प्रतिनिधित्व कर चुके हैं एवम सम्मिलित रूप से इनके मार्गदर्शन में 100 से भी अधिक छात्र-छात्राए स्काउटिंग में राज्य पुरस्कार और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं ।तथा योग प्रतिस्पर्धा एवं खेल में राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बच्चों में शिक्षा के प्रति निरंतरता बनाए रखने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी सहयोग करते रहते हैं ।इसी क्रम में 2017 में इनकी पदस्थापना हायर सेकेंडरी स्कूल घरजरा में हुआ।वहां भी अहाता,रंगमंच,साइकिल स्टैंड एवं सड़क से विद्यालय भवन तक जाने हेतु रास्ता दुर्गम था ।इन्होंने संस्था प्रमुख पवन कुमार दीवान के साथ लगातार जन नेताओं व ग्रामीणों से संपर्क कर, जन सहयोग आदि के माध्यम से अहाता ,मंच, साइकिल स्टैंड,पक्का रोड आदि बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।शाला त्यागी बच्चों को विद्यालय से जोड़े रखने हेतु एवं सर्वांगीण विकास हेतु उनकी रुचि अनुसार शिक्षा के साथ-साथ नवाचार करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी,खेलकूद, योग,स्काउटिंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में प्रतिभागिता कराते रहते हैं।विद्यालय में भौतिक विकास हेतु व विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने हेतु जन सहयोग व स्वयं से कापी, पुस्तक, जूता, खेल कीट ,लेक्चर स्टैंड आदि के रूप में आर्थिक सहयोग करते रहते हैं । उन्हें कई क्षेत्रों में 100 से अधिक प्रशस्ति पत्रों आदि से सम्मानित किया जा चुका है।
हाल ही में इन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ से विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।साहित्य सृजन के क्षेत्र में भी इनकी योगदान अविस्मरणीय रहा है। इनकी कविता ‘मजदूर की पुकार’, करोना तूने ऐसा आतंक ढाया’ पत्र पत्रिका में प्रकाशित हो चुका है। उनकी योग दक्षता बैज पर आधारित एक पुस्तक का भी इन्होंने प्रकाशन किया है। जो स्काउट छात्रों के साथ-साथ सामान्य व्यक्तियों के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने अतिरिक्त क्लास लेकर भी अपनी कोर्स को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते। यहां तक की बच्चों को ग्रीष्म अवकाश का भी सदुपयोग करने के लिए समर कैंप का आयोजन कर विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। गर्मी के समय में तैयार की स्कूल जाबो प्रवेश गीत पिछले जून में ही रिलीज किया गया जिसे काफी सराहा गया। इन्होंने समाज सेवक में भी अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपनी योगदान दे रहे हैं।गर्मी के दिनों में पिआऊ केंद्र खोलना हो या स्वच्छता अभियान चलाना हो या फिर वृक्षारोपण जैसे कार्यों में अपनी स्काउट टीम के साथ हमेशा तत्पर रहते हैं।
ये बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं एवं कक्षा एक में ही छत्तीसगढ़ी भाषा के साथ-साथ हिंदी ,अंग्रेजी, संस्कृत ,उड़िया भाषा का ज्ञान प्राप्त कर लिए थे ।अपने सभी कक्षाओं में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए टॉपर रहे हैं।बाल्यकाल से ही ये स्वच्छता व पर्यावरण प्रेमी थे। वर्तमान शिक्षकीय जीवन में उन्होंने कई स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण व समाजसेवा अभियान चलाते रहते हैं।
“राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2023” के लिए पूनम सिंह साहू का चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीपी सोनी,आर के भोई,श्रीमती सोमा ठाकुर, बी आर सी सी एम आर साहू, देवराम यादव,स्काउट जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू ,पवन कुमार नायक,संतोष साहू,दीपक पांडे, लिंगराज पटेल,संस्था प्रमुख पवन कुमार दीवान व्याख्याता मुक्ति प्रकाश एक्का, अभिलाषा चौरसिया, सरोजिनी बरीहा, कमलेश साहू, ज्योति एक्का, एल के जायसवाल, समन्वयक नरोत्तम साहू पितांबर साहू ,गोपाल केवट,देवनारायण कर्ष,धात्री नायक ,मीना जांगड़े, योगेश डडसेना,एवं जिला के समस्त स्नेही एवम शुभाकांक्षी शिक्षको, स्काउटर गाइडर आदि ने शुभकामनाएं एवम बधाईयां दी हैं।