शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये साई मंदिर सेवा समिती ने किया सम्मान
ज्ञान दीप से पुरस्कृत शिक्षिका कल्पना देवांगन एवं शिक्षक दीपक पांडेय हुये सम्मानित
भटगांव- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और राज्य व जिला स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर नगर का नाम रोशन करने वाले शिक्षकों का श्री साई मंदिर सेवा समिती द्वारा सम्मान किया गया वहीं बिलाईगढ़ ब्लॉक में पदस्थ श्रीमती कल्पना देवांगन
एवं दीपक पांडेय दोनों को साई सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है कि दोनों शिक्षको ने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है।जिसके परिणाम स्वरुप जिला के प्रभारी मंत्री जी एवं जिला कलेक्टर महोदय जी द्वारा ज्ञान दीप पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।वहीं साई सेवा समिति के सदस्य द्वय रूपनारायण राजपूत एवं पंकज दुबे ने बताया कि नगर एवं आसपास की क्षेत्र में कला साहित्य कविता नाटक मूर्ती कला पेंटिंग शिक्षा स्वास्थ्य रक्षा खेलकुद प्रतियोगी परीक्षा में चयनित समाज सेवा आदि क्षेत्र में जिन लोगों के द्वारा समाज को नई ऊर्जा नया प्रेरणा देने का कार्य करते हुए नगर एवं क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं उन्हें हम लोग प्रत्येक साई गुरुवार को सम्मानित करते है।सम्मान में साल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रश्सित पत्र प्रदान किया जाता है।साई सेवा समिति के सदस्य द्वय रूपनारायण राजपूत एवं पंकज दुबे ने
बताया कि हमारी समिती कोरोना काल के भीषण तबाही में लोगों को बचाने के लिए आक्सीजन सिलेंडर देने का कार्य भूखों को भोजन घर घर पहुंचाकर निःशुल्क देने का कार्य और सुखा राशन निःशुल्क वितरण का कार्य करते रहें हैं जिसमे नगरवाशी का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ था।साई सेवा सम्मान देने का उद्देश्य उस व्यक्ति उत्साह बढ़ाना प्रोत्साहित करना और उनसे समाज के लोगों को युवाओं को प्रेरणा मिले ताकि वे भी सकारात्मक के साथ ऐसा कार्य करें जिससे उनका और नगर का नाम रोशन हो इस अवसर पर मुन्ना वैष्णव ,जीतू राजपूत संजीव देवांगन,राम मनोहर गुप्ता,दीक्षा पांडेय,धीरेन्द्र सिह राजपूत,राजेश केशरवानी ,अनुप केशरवानी,झनेश्वर देवांगन,राकेश देवांगन,केसरी देवांगन,संजीव राजेत्री शाहिद रहमान,अरुण देवांगन,राजेश देवांगन और बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे