छत्तीसगढ़बिलासपुर

शेयर मार्केट से दुगना मुनाफा का लालच देकर 94 लाख रुपयों की धोखाधड़ी: मामला पुलिस में

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। शेयर मार्केट में रकम दुगना करने का लालच दिखाकर पीड़ितों से तकरीबन चौरानबे लाख रुपये की रकम एंठ लिए जाने का मामला सामने आया है। इस पर पचपेड़ी क्षेत्र में शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफे के लालच में किए गए धोखाधड़ी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है, लगभग सप्ताह भर पूर्व पचपेड़ी थाना क्षेत्र के लोग एसपी कार्यालय जाकर शेयर मार्केट से दोगुना मुनाफे का लालच देकर कई लोगों से चौरानबे लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत आवेदन दिए थे। इसके पश्चात इसी मामले‌ पर दर्जनों लोगों के द्वारा शिकायत पर‌ पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आई और जिले के एसपी रजनेश सिंह ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए। जांच के बाद मामले में जुर्म दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम धुर्वाकारी में रहने वाली निर्मला रात्रे और रमिता भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि धुर्वाकारी में रहने वाली राधिका भारद्वाज, नागेंद्र भारद्वाज और देंवेंद्र भारद्वाज ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने शेयर मार्केट में पैसा लगाने से दोगुना मुनाफा की बात कही। एक ही गांव के होने के कारण महिलाओं ने उनकी बातों पर भरोसा कर लिया। रमिता ने आरोपियों को नकद और आनलाइन माध्यम से तीन लाख रुपए दिए। साथ ही निर्मला ने उन्हें तीस लाख रुपए दे दिए। रुपए मिलने के कुछ दिन बाद राधिका और उनके साथियों ने निर्मला को पांच लाख चौदह हजार रुपए मुनाफा होने की बात कहते हुए आनलाइन पैसा वापस कर दिया। कुछ दिन बाद उन्हें मुनाफे की रकम मिलनी बंद हो गई। पूछताछ करने पर राधिका और उसके साथी गोलमोल जवाब देने लगे, तब निर्मला ने गांव के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। तब पता चला कि राधिका और उसके साथियों ने गांव की सुनीता भारद्वाज, सुलोचनी महिलांगे, उर्मिला भारद्वाज, दीपादेवी भारद्वाज, राजेश कुमार, लक्ष्मन बाई समेत अन्य लोगों से भी रुपए लिए हैं। जिसके बाद पीड़ितो ने धोखाधड़ी की शिकायत एसपी कार्यालय में की। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत दो मामले दर्ज किए हैं।

आरोपी पैसा मांगने पर पीड़ित को धमका रहे

पीड़िता ने बताया कि आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। वे पहले तो समय पर मुनाफे की रकम दे रहे थे। बाद में उन्होंने रुपए देना बंद कर दिया। धोखाधडी की चंगुल में फंसी महिलाओं ने जब उनसे संपर्क कर रुपए मांगे तो रुपए ब्याज पर लेने की बात कहने लगे। जिसके बाद पीड़ितों ने थाने में शिकायत करने की बात कही, तो वे धमकी पर उतर आए और धमकाकर कहा की कंही भी जाओ, हमारा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। पचपेड़ी थाने में अच्छी पकड़ की बात कहने लगे। घबराकर पीड़ितो ने पूरे मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की है।

दो एफआईआर, महिला हुई गिरफ्तार

पचपेड़ी थाने में इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर हुई है। शेयर मार्केट में रकम दुगना होने के नाम पर गांव के राधिका भारद्वाज को तकरीबन 94 लाख रुपए दे दिए, जांच के बाद पुलिस ने 420 का अपराध पंजीबद्ध कर राधिका भारद्वाज पति नागेंद्र भारद्वाज को गिरफ्तार किया है।

आरोपियां का हुआ बयान नए कानून अनुसार जब्ती का हुआ वीडियोग्राफी

इस मामले में आरोपियां ने आवेदकों से फोनपे के जरिए केवल तीस लाख रुपए लेने की बात कही है, जिसमें बारह लाख रुपए को आवेदकों को वापस करने और कुछ रकम खर्च हो जाने, मकान निर्माण, बेटे के लिए मोटरसाइकिल खरीदने वहीं कुछ जेवर खरीदने की बात कही है, इन जेवरों से तीन जेवर प्रार्थियों के पास होने की भी बात आरोपिया ने कहीं हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपिया से पंद्रह मोटरसाइकिल व एक तोले का सोने का जेवर नए कानून के अनुसार वीडियोग्राफी कर जब्त किया हैं। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया आरोपियों के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, वहीं परिजनों के बैंक अकाउंट की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद इस मामले में अन्य को आरोपी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।

मामले की हो रही, जांच: ओमप्रकाश कुर्रे, थाना प्रभारी पचपेड़ी।

शेयर मार्केट में रकम दोगुनी होने की बात करते हुए तकरीबन 94 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें प्रार्थियों ने बताया कि तीस लाख ऑनलाइन सहित 64 लाख नगद महिला को दिए हैं। इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जांच के बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button