छत्तीसगढ़

श्री अयोध्या जी से आए पवित्र अक्षत कलस का हुआ भव्य शोभायात्रा

श्री अयोध्या जी से आए पवित्र अक्षत कलस का हुआ भव्य शोभायात्रा

पवनी 19 दिसंबर 2023 । विगत मगंलवार को पवनी में अक्षत कलश का भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका जगह जगह पूजन एवं स्वागत किया गया।जिसमें भारी संख्या में श्रीराम के भक्तगढ़ उपस्थित थे, आगे आगे भजन कीर्तन की टोली पिछे पिछे कलश धारण किए हुए मातृशक्तिया एवं हाथ में ध्वज लिए राम भक्तों की टोली शोभायात्रा में भाग लिए । इस शोभायात्रा के योजक श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के समिति के सदस्यों ने बताया की कलश के अभिमंत्रित अक्षत को और राम मंदिर के चित्र को लेकर 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक हर घर प्राण प्रतिष्ठा की निमंत्रण देने जायेंगे,
इस शोभायात्रा में समिति के मनोज साहू, लोकेश साहू, कुल्दीपक साहू,पवन साहू,पिंटू साहू,श्याम साहू, टूके साहू, ओमप्रकाश साहू, पंकज दास, धरमलाल साहू,पुनिराम कर्ष, गिरजा साहू, तेरस साहू, हड़बड़ीया कहार, खिकराम साहू, एवं अन्य सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित हुए।

यह जानकारी समिति के खण्ड समनव्यक चिराग साहू द्वारा प्रेषित हुई।

Related Articles

Back to top button