छत्तीसगढ़बिलासपुर

श्री शिशु भवन में सेमिनार हाल का हुआ शुभारंभ

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। श्री शिशु भवन मे बुधवार को शाम पांच बजे डॉ प्रदीप सहारे के करकमलों द्वारा सेमीनार हाल का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप सिहारे, अध्यक्षता डॉ अमर सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ अनुराग कुमार, श्री शिशु भवन के संचालक डा. श्रीकांत गिरी, डॉ पल्लवीश्रीकांत गिरी एवम श्री शिशु भवन के समस्त डाक्टर की टीम व स्टाफगन की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यकम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजा अर्चना कर की गई। तत्पश्चात डॉ प्रदीप सीहारे द्वारा उद्धबोधन दिया गया। डॉ पल्लवीश्रीकान्त गिरी द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए, एवम सेमीनार हाल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। कार्यकर्म के अंत में श्री शिशु भवन के संचालक डॉक्टर श्रीकांत गिरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button