बिलासपुरछत्तीसगढ़

संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की पानी में तैरती लाश मिली

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के फूटहामुड़ा मोहल्ले के डैम में बुजुर्ग की पानी में तैरती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। शव का पंचनामा कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जेवरा के धवईहा पारा का रहने रामायण धनुहार पिता शनिचरु राम धनुहार उम्र 60 वर्ष रविवार की दोपहर खाना खाने के बाद घर से घूमने जाने की बात कहकर निकला था। जो देर रात तक घर नहीं लौटा, जिसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान फूटहामुड़ा मुहल्ले में रहने वाले रहवासियों ने बताया की आखिरी बार रामायण को डैम में मछली पकड़ते देखा गया था। जिसकी मंगलवार की शाम डैम के पानी में तैरती लाश मिली। दो दिन से पानी में होने के कारण रामायण के शव से दुर्गंध आ रही थी। जिसकी जानकारी मिलते ही सीपत पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कर मामले की जांच में जुट गई हैं।

Related Articles

Back to top button