छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

संभाग आयुक्त श्री कुंजाम ने धान खरीदी केन्द्र गुडेली और सरसीवां का निरीक्षण किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 दिसंबर 2023/बिलासपुर संभाग आयुक्त राजस्व श्री के.डी. कुंजाम गुरुवार को जिले के दौरे में थे। आयुक्त श्री कुंजाम ने सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम गुडेली के धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किए। वहां श्री कुंजाम ने किसानों और प्रबंधक से धान खरीदी व्यवस्था के संबंध में जानकारी लिया और खाद्य अधिकारी को आवश्यक बारदाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इसी प्रकार श्री कुंजाम ने बिलाईगढ़ विकासखंड के सरसीवां धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किए। इस केंद्र में 75 प्रतिशत धान खरीदी होने पर आयुक्त ने खुशी जाहिर किए। दौरे के दौरान संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी मनोज यादव, सहायक पंजीयक सहकारिता व्यास नारायण साहू, तहसीलदार नेत्रप्रभा सिदार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button