छत्तीसगढ़

सक्ती: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा में नकल का VIDEO:सरकारी स्कूल में किताब-मोबाइल लेकर बैठे स्टूडेंट; शिक्षक-कर्मचारी पैसे लेकर करते हैं सेटिंग

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा में खुलेआम नकल कराई जा रही है। चिट, किताब से लेकर मोबाइल तक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी पैसे वसूल रहे हैं। नकल का वीडियो भी सामने आया है। वहीं, अफसरों ने जांच कराने की बात कही है।

दरअसल, इन दिनों छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की 10वीं बोर्ड परीक्षा चल रही है। इस बीच सक्ती जिले के छापोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि स्टूडेंट्स मोबाइल रखकर पेपर सॉल्व कर रहे हैं। पर्यवेक्षक, शिक्षक और केंद्राध्यक्ष पैसे लेकर उन्हें नकल सामग्री मुहैया करा रहे हैं।

परीक्षा में स्टूडेंट्स को दूर-दूर बैठाने की जगह पास-पास बैठाया गया है।
परीक्षा में स्टूडेंट्स को दूर-दूर बैठाने की जगह पास-पास बैठाया गया है।

ऐसे हो रही चीटिंग

छपोरा के सरकारी हाई स्कूल में 10वीं और 12वीं ओपन बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र में जाने से पहले स्टूडेंट्स से पैसे लिए जाते हैं। इसके लिए कर्मचारियों और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। पैसे देने वाले स्टूडेंट अपने साथ केंद्र में मोबाइल, चिट और किताबें ले जाते हैं।

एग्जाम हॉल के बाहर परीक्षार्थी से पैसे लेते शिक्षक।
एग्जाम हॉल के बाहर परीक्षार्थी से पैसे लेते शिक्षक।

मोबाइल के जरिए सवालों के जवाब

इसके बाद भी स्टूडेंट अगर पेपर में आए सवालों को हल नहीं कर पा रहा है तो वह उसकी मोबाइल से फोटो लेकर बाहर बैठे अपने दोस्तों, परिचितों और परिजन को भेजता है। वे किताब से जवाब ढूंढ़ते हैं और फिर चिट या मोबाइल से फोटो लेकर उसे स्टूडेंट को भेजते हैं।

परीक्षा के दौरान एग्जाम हॉल में मोबाइल से खुलेआम चीटिंग।
परीक्षा के दौरान एग्जाम हॉल में मोबाइल से खुलेआम चीटिंग।

कवरेज कर रहे पत्रकार को पीटा, कान का पर्दा फटा

14 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बोर्ड की 10वीं की साइंस की परीक्षा थी। एक स्थानीय वेब पोर्टल के पत्रकार को परीक्षा के दौरान हो रही नकल की जानकारी मिली। इस पर वह रिपोर्टिंग करने के लिए पहुंच गया। आरोप है कि उसने चीटिंग को लेकर सवाल उठाए तो केंद्र में मौजूद टीचर्स ने उसे जमकर पीटा।

जिस मोबाइल से वह वीडियो बना रहा था, उसे भी तोड़ दिया। उसने बताया कि ओपन परीक्षा में छापोरा स्कूल में खुलेआम नकल कराई जा रही है। परीक्षा केंद्र में मौजूद सभी अधिकारी-कर्मचारी चीटिंग कराने में लगे थे। मारपीट के अगले दिन बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में वो इलाज के लिए पहुंचा जहां डॉक्टरों ने बताया कि कान के दोनों परदे फट गए हैं।

बाहरी लोग भी प्रवेश कर करा रहे चीटिंग

छपोरा हाई स्कूल में जिस वक्त एग्जाम चल रहा था, उस दौरान बाहरी व्यक्ति भी परीक्षा केंद्र में जाकर बैठ जाते हैं और चीटिंग करवाने में पूरी मदद करते हैं। बाहर से कोई अधिकारी चेकिंग के लिए तो नहीं पहुच रहे इस पर भी नजर रहती है।

जांच करवा कर उचित कार्रवाई करेंगे

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की सचिव पुष्पा साहू से जब सामूहिक नकल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में दैनिक भास्कर के जरिए जानकारी मिली है। इस मामले में हम जांच करवा कर उचित कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button