छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सफलता की कहानी-*जल जीवन मिशन योजना*

*नूनपानी के 125 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन से मिल रहा साफ पानी*

नरेश चौहान -सारंगढ़ बिलाईगढ़ 18 नवंबर 2024/जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा जल जीवन मिशन योजना (जेजेएम) के अंतर्गत बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बैगिनडीह के ग्राम नूनपानी के 125 परिवारों को क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन (एफएचटीसी) दिया गया। यह गांव जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कर्मचारियों द्वारा ग्राम नूनपानी का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि जल जीवन मिशन योजना सुचारू रूप से कार्य कर रही है। जल जीवन मिशन योजना के पूर्व यहाँ ग्रामीण पीने के पानी के लिए कुएँ और हैंडपम्प पर आश्रित थे। दैनिक रुप से पानी भरने गांव की महिलाओं का काफी समय लग जाया करता था। गर्मी में पानी का स्तर नीचे जाने से पानी की उपलब्धता हैण्डपम्प के माध्यम से कम हो जाती थी। बारिशों में गांव में जल जनित बीमारियों की वजह से ग्रामीण काफी बीमार रहते थे। जल जीवन मिशन के तहत एक साल से ग्रामीणों के घरों में अब योजना से पानी मिल रहा हैं और जल जनित बीमारियां पहले से काफी कम है और ग्रामीण साफ पानी पीने से स्वस्थ हैं।

नल जल कनेक्शन से आंगनबाड़ी केन्द्र और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी मध्यान्ह भोजन के लिए पीने का साफ पानी मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के आने के बाद अब पानी को जाँच कर उपयोग में लाया जा रहा है, जिससे जल जनित बीमारियों में काफी कमी आयी है। हर घर पानी आने से ग्रामीणों ने, खासकर महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कलेक्टर धर्मेश साहू को धन्यवाद दिया है।

Related Articles

Back to top button