सफलता की कहानी
चौपाल, घर-घर और खेत में जाकर भरवाई एसआईआर फार्म: बीएलओ मथुरा पटेल

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 नवंबर 2025/कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को समर्पित बीएलओ ने 100 प्रतिशत पूर्ण किया है। उनमें सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत रेंगालमुड़ा की बीएलओ मथुरा पटेल है, जिन्होंने 476 मतदाताओं को एसआईआर फार्म वितरण कर उनको भरवाया और पोर्टल में अपलोड की। बीएलओ मथुरा पटेल ने जानकारी दी कि इस कार्य को पूरा करने के लिए उन्होंने गांव में मुनादी कराई और एक स्थान में ग्रामीण मतदाताओं को चौपाल पर बुलाया और फार्म भरवाई। साथ ही ऐसे मतदाता जो मुनादी पर नहीं आए उनके घर घर जाकर उनसे संपर्क कर उनके फार्म वितरण कर उपस्थित होकर फार्म भरवाया गया। इसके बाद ऐसे किसान परिवार के सदस्य भी थे, जो धान कटाई के समय खेत में जाए रहते थे, तब उनके फार्म को उनके खेत में जाकर फार्म वितरण कर भरवाया गया और पोर्टल में अपलोड किया गया। इस कार्य में सुबह सुबह और देर शाम तक किसान मतदाताओं से संपर्क करना पड़ता था, जो खेत सुबह चले जाते थे और शाम को वापस आते थे। इसके लिए उनके घर में उपस्थिति के दौरान फार्म भरवाया गया। उन्होंने इस कार्य को पूर्ण करने पर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के द्वारा प्रशस्ति पत्र मिलने पर खुशी जाहिर की।






