छत्तीसगढ़बिलासपुर

सरकंडा में दो बदमाशों को चाकू से लोगों को डराते किया गया गिरफ्तार

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।सरकंडा क्षेत्र में धारदार हथियार लहराकर लोगों में भय उत्पन्न करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले पुलिस ने लिंगियाडीह निवासी ननका साहू और मोहन यादव को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि डीएलएस कॉलेज के पास मुरुम खदान में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखकर लोगों को डरा रहा है, तो वहीं दूसरी सूचना के अनुसार एफसीआई गोदाम के पास कोई व्यक्ति चाकू रखकर लोगों को डरा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। मौके पर पहुंचकर हथियारों के साथ दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button