सरकार की दी गई आवास राशि से मकान बनाएं अन्यथा होगा कुर्की: परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान
05 जून 2024 तक आवास निर्माण पूर्ण करने वाले को मिलेगा प्रोत्साहन पुरस्कार
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 मई 2024/एक लापरवाह हितग्राही से पूर्व में राशि वसूलने के बाद अब परियोजना निदेशक पंचायत श्री हरिशंकर चौहान ने लापरवाह श्रेणी के ग्रामीण आवास हितग्राहियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि आवास निर्माण के लिए सरकार की सहायता राशि लेकर जो हितग्राही मकान नहीं बना रहे हैं उनको 31 मई 2024 तक आवास पूर्ण करना अनिवार्य होगा। यदि प्रथम किश्त प्राप्त हितग्राही आवास की राशि लेकर आवास निर्माण नही करा रहे हैं उसका आवास निरस्त कर राशि कुर्की के माध्यम से वसूली की जाएगी।
प्रथम किश्त प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को आवास निर्माण प्रारंभ कराना है। द्वितीय और तृतीय किश्त प्राप्त हितग्राहियों को आवास कार्य पूर्ण कराना है। अभी 15 मई से 05 जून तक आवास कार्य पूरा करने का महाअभियान रखा गया है, जिसमें जिला, जनपद और पंचायत स्तर की टीम जिले के हितग्राहियों के घर तक जाएंगे। किसी भी प्रकार की कोई समस्या होगा तो निराकरण किया जाएगा। इस महाअभियान के दौरान जो हितग्राही समय अवधि में आवास कार्य पूर्ण करेगा उसको प्रोत्साहन स्वरुप उपहार दिया जाएगा।