02 आरोपियों के कब्जे से गला हुआ सोना सहित लगभग 10 लाख का मशरूका किया गया जप्त
सायबर सेल एवं थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे संयुक्त कार्यवाही करते हुए 02 आरोपी किये गए गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पहचान करने एवं आरोपियों के फरार होने का संभावित रूट पता करने सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर मामले का किया गया खुलासा
आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल, 01 नग रेनाल्ट कार एवं गला हुआ सोना लगभग 15 ग्राम किया गया बरामद
आरोपियों के विरुद्ध पत्थलगाँव जिला जशपुर मे दर्जनों अपराध हैं पंजीबद्ध, आरोपी चोरी लूटपाट, झपटमारी की घटनाओ मे रहते हैं शामिल
आरोपियों पर जिला रायगढ़, बैकुंठपुर, महासमुंद, सुन्दरगढ़ उड़ीसा, पन्ना मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा की गई हैं चालानी कार्यवाही, आरोपीगण आपराधिक किस्म के युवक हैं।
प्रदीप मिश्रा/सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती के साथ कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अनिल कुमार शाह साकिन केदारपुर भट्टी रोड दिनांक 24/04/24 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 24/04/24 कों प्रार्थी के पिता अपनी पत्नी कों स्कूटी मे बैठाकर रिस्तेदारो के घर लक्ष्मीपुर की ओर आ रहे थे कि बीच रास्ते मे अस्पताल रोड मणीपुर के पास पीछे से एक लाल रंग की मोटरसायकल मे सवार 02 अज्ञात युवको द्वारा अपने मोटरसायकल कों प्रार्थी के पिता की स्कूटी से सटाते हुए माँ के गले मे पहना हुआ सोने के चैन कों झपटमारी कर ले गए हैं, आस पास खोजबीन करने पर नही मिले हैं, सोने का चैन 15 ग्राम किमती लगभग 80000/- रुपये का होना बताया गया, घटना की जानकारी अपने पुत्र कों देने पश्चात प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर मामले मे अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 136/24 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
इस दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास मे लगे सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की पहचान कर आरोपियों के सम्बन्ध मे सायबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) मंजय कुमार नट उम्र 32 वर्ष (02) राजेश यादव उम्र 21 वर्ष साकिन दीवानपुर थाना पत्थलगाँव जिला जशपुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर पत्थलगांव जिला जशपुर से घटना दिनांक कों आकर चैन स्नेचिंग की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लाल रंग का मोटरसायकल जप्त किया गया हैं एवं आरोपियों से सोने के चैन के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उक्त चैन के सम्बन्ध मे गोलमोल जवाब दिए जाने पर आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने गाँव मे फेरी करने वाले सोनार से उक्त सोने के चैन कों गलवाकर अपने कब्जे मे रखे नये ट्रायबर रेनाल्ट कार के ड्राइवर सीट के पीछे छुपाकर रखना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के निशानदेही पर उक्त सोने के चैन का गलाया हुआ सोना लगभग 15 ग्राम सहित रेनाल्ट कार कों बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक प्रेमसागर खुटिया, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा,नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान्, सतीश सिंह, महेश सिंह, आरक्षक अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, जितेश साहू, सुयश पैकरा, वीरेंद्र पैकरा, रमेश राजवाड़े, अशोक यादव, उपेंद्र सिंह, कुश सोनी, दिनेश यादव, अतुल शर्मा, इम्तियाज अली का विशेष योगदान रहा।