छत्तीसगढ़बिलासपुर

सर्व अनुसूचित जाति समाज के आर्थिक स्थिति पर चर्चा आयोजित

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। उद्योग भवन सीएमडी चौक स्थित उद्योग भवन में सर्व अनुसूचित जाति समाज समाज की बैठक रखी गई। बैठक का उद्देश्य समाज के आर्थिक उन्नत की दिशा में चर्चा विषय पर रखा गया। बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक अमर अग्रवाल एवं पूर्व विधायक लोरमी तोखन साहू शामिल हुए। सभी समाज प्रमुखों, अध्यक्षों व महासचिव की उपस्थिति में समाज के आर्थिक उन्नति पर चर्चा पर चर्चा हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा समाज शिक्षा की ओर अग्रणी हो चुका है ,लेकिन आर्थिक उन्नति के आधार पर आज भी पीछे है और इसका कारण सिर्फ जानकारी का अभाव है। समाज में इस विषय पर वृहद रूप से चर्चा पर चर्चा होनी चाहिए, हम व्यवसाय में कैसे जुड़े बैंकों से कैसे हम लोन प्राप्त करें, व्यापार में कैसे जुड़े कैसी हमारी भूमिका हो, किस तरह से रजिस्ट्रेशन करवायें सब की जानकारी समाज प्रमुखों को अपने समाजों के बीच में रखनी चाहिए। आज का युवा नौकरी और व्यवसाय के लिए अपने करियर को लेकर चिंतित है। जरूरत है उनको सही मार्गदर्शन की मंच पर उपस्थित तोखन साहू ने सभी समाज प्रमुखों से चुनाव में समर्थन मांगते हुए समाज से निवेदन किया कि वह भी इस समाज का हिस्सा है। सामाजिक समरसता और सामाजिक सौहार्ड्स बनी रहे। ऐसा उनका प्रयास रहेगा। उन्होंने यह भी आश्वाशन दिया कि जरूरत पड़ने पर वे अनुसूचित जाति समाज के हित को लेकर सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज का समाज पढ़ा लिखा हुआ 21वीं सदी का समाज है। वह अपनी कौशल को पहचानता है । जरूरत है उनको एक सही मार्गदर्शन की, सभी अभिभावक अपने बच्चों का भलीभांति मार्गदर्शन करें और उन्हें सही रास्ते चुनाव लिए प्रेरित करें। बैठक को चंद्र प्रकाश सूर्या ने भी संबोधित करते हुए कहा कि समय के साथ अपने को ढालना जरूरी है हमारे आसपास की परिस्थितियां बहुत तेजी से बदल रही है ऐसे में समय के साथ तालमेल बिठाना होंगा। अरविंद बोलर एवं समाज के प्रमुखों ने भी सभा को संबोधित किया। मंच संचालन योगेश बोले ने किया। आभार वाचन शंकर अहिरवार ने किया।

Related Articles

Back to top button