रायपुरछत्तीसगढ़

सामाजिक विकास का मूलमंत्र है शिक्षा, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा” – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री साय छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के शपथ ग्रहण एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में हुए शामिल

रायपुर/छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सद्गुरु कबीर साहेब जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा केवल नौकरी पाने का साधन नहीं, बल्कि सफल और सार्थक जीवन का मार्ग है। सामाजिक विकास का मूलमंत्र शिक्षा ही है।” उन्होंने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र – चाहे कृषि हो, व्यापार हो या कला – सफलता की कुंजी शिक्षा में ही निहित है।

मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में समाज के सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश मानिकपुरी द्वारा शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रही है। राज्य गठन के समय जहां केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं आज प्रदेश में लगभग 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। साथ ही आईआईटी, आईआईएम, ट्रिपल-आईटी, एम्स, लॉ यूनिवर्सिटी और सिपेट जैसे राष्ट्रीय संस्थान छत्तीसगढ़ में स्थापित हैं, जिनसे स्थानीय युवाओं को शिक्षा और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज समाज को संगठित होने की आवश्यकता है, क्योंकि “संगठित समाज ही राष्ट्र को मजबूत बनाता है।” मुख्यमंत्री साय ने पनिका समाज के सांस्कृतिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में काछनदेवी रस्म के दौरान देवी माँ जिस कन्या पर अवतरित होती हैं, वह पनिका समाज से होती है — यह पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूलमंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लिए कृषक उन्नति योजना, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना, महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु महतारी वंदन योजना और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षक युक्तियुक्तकरण जैसे कदम उठाए हैं।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष शंभुनाथ चक्रवर्ती, पूर्व राजस्व अधिकारी डॉ. देवधर महंत सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने समाज के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश अध्यक्ष भरत दास मानिकपुरी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया, जबकि महासचिव नान्हीदास दीवान ने आभार व्यक्त किया।

समारोह में कला क्षेत्र में नवल दास मानिकपुरी, अनुसुइया मानिकपुरी (भिलाई), संगीता मानिकपुरी (धमतरी) तथा

पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार एच.डी.महंत (रायपुर) एवं वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान (बसना) को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया।
कबीर भजन गायक नवल दास मानिकपुरी एवं शीतल दास ने अपने भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस अवसर पर संत कबड्डी दास साहेब, जी.डी. मानिकपुरी (सीनियर अधिवक्ता भाटापारा), डॉ. फुलदास महंत (प्रोफेसर), सुमित दास रायपुर, अंजोर दास राजनांदगांव सहित अनेक गणमान्य मंचासीन रहे।
समारोह में समाज के सैकड़ों पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button