छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ और कोसीर परियोजना क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती का अंतिम प्रकाशन और नियुक्ति पत्र जारी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 अगस्त 2024/सारंगढ़ और कोसीर परियोजना क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती का अंतिम प्रकाशन और नियुक्ति पत्र जारी किया जा चुका है। इसके अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ के ग्रामीण निकाय अंतर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र बासीनबहरा, घौठला बड़े-2, खुर्सी-2, रोहिनापाली के कार्यकर्ता पद तथा आंगनबाडी केन्द्र बोईरडीह-1, जेवरा-1, छातादेई-2, सेमरापाली-1. चुरेला-2, साराडीह, मकरी, घौठला बडे-2, कान्दुरपाली, रेडा-4, खुर्सी-2, बरदरहा, जेवरा-2, बोईरडीह-2, दानसरा-3 एवं दुर्गापाली-2 में सहायिका पद हेतु अनंतिम मूल्यांकन पत्रक प्रकाशन उपरांत प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाकर अंतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार किया गया है। इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना कोसीर अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्र सिलादेई के कार्यकर्ता पद तथा आंगनबाड़ी केन्द्र खैरा बडे, अण्डोला-3. जशपुर-3, कोतरी-2, कोतरी-3, खैरा छोटे-3, मचलाडीह एवं भांठागांव-2 सहायिका पद हेतु अनंतिम मूल्यांकन पत्रक प्रकाशन उपरांत प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाकर अंतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार किया गया है। इन दोनों सारंगढ़ और कोसीर परियोजना क्षेत्र में अंतिम मूल्यांकन पत्रक में प्रथम वरीयता प्राप्त आवेदिकाओं को नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button