छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र में 12 अगस्त को होगा आधार, आयुष्मान, श्रम और पीएम विश्वकर्मा पंजीयन शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 अगस्त 2024/सारंगढ़ और बरमकेला ब्लॉक क्षेत्र में 12 अगस्त को आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान, श्रम और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन शिविर आयोजित किया जाएगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा। सारंगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सूअरगुड़ा, कोसीर, माधोपाली, छर्रा, पठारीपाली, अमलीडीपा, पाहंदा, नवरंगपुर, मुड़पार बड़े, कोर्रापानी, गायदरहा , भालूपानी, रक्सा, खरवानी बड़े, अमलीपाली अ, पिंडरी ब, सिंघनपुर, दुर्गापाली, सेमरापाली, मुडियाडीह, टमटोरा, कटेली, बटाउपाली ब, सिरोली, है छातादेई, रेडा, जिल्दी, उलखर, जसपुर, तिलाईदादर, घोठला छोटे, देबगांव, टेढीनाला, गोपालभौना, सारंगढ़ के वार्ड 11 कमला नगर और वार्ड 6 रेंजर पारा तथा कुशलनगर में शिविर होगा। इसी प्रकार बरमकेला ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कोतरा, बेंदरापारा, सुखापाली, कंठीपाली, कनकीडीपा, परसाडीह, झाबड, बिलाईगढ़ ब, खरवानी 5, विष्णुपाली, धूमाभाठा, सहजबहाल, कटंगपाली ब, पतेरापाली, रोहिनापाली, साथर, बरगांव, केरमेली, जोतपुर, कमलापानी, गिरहुलपाली, बेहरबहाल, बांजीपाली, दुलोपाली, केनाभाठा और लंका में संयुक्त, कांदुरपाली, भीखमपुरा, अमेंरी, दादरपाली, बरपाली, बैगिनडीह, बोरिदा, पैकीन, पुजेरीपाली, छिंद पतेरा, बिलाईगढ़ स, कुम्हारी, सूरजगढ़, कलगाटार, मोहदी, कसहीपाली

तथा सरिया के वार्ड 10 में शिविर आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button