छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र में 21 अगस्त को होगा आयुष्मान पंजीयन शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 अगस्त 2024/सारंगढ़ और बरमकेला ब्लॉक क्षेत्र में 21 अगस्त को आयुष्मान पंजीयन महाअभियान शिविर आयोजित किया जाएगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा। सारंगढ़ के वार्ड 12 फुलझारिया पारा, वार्ड 08 सुपर मार्केट में और सारंगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम लिमगांव, बरदुला, भाठागांव, बघनपुर, टेंगाकोट, भद्रीउडान, डोमाडीह, कवरगुडा, रींवापार, ठाकुरदीया, बोरीदा, छिछपानी, सिलियारी, कर्राढोढी, बरभाठा अ, जेवरा, भदरा, दुर्गापाली, भंवरपुर, खुडुभाठा, गंधराछुवा, बोईरमाल, दमदरहा, रेड़ा, करगीपाली, बसनपाली, हसौद, खैरझीटी, रोहिनापाली, टेंगनापाली, मांजरमाटी, छोटे खैरा, डुमरडीह, धुता, दहीदा, बरभाठा तथा उलखर में शिविर आयोजित होगा।

इसी प्रकार बरमकेला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कोतरा, लेंधरा, छुवारीपाली, दर्राभाठा, नावापाली, परसाडीह, कंचनपुर, तौसीर, खरवानी 10, बिष्णुपाली, कमरीद, भालुपानी, तालदेवरी, डोंगरीपाली, खपरापाली, गौरडीह, मानिकपुर, बनवासपाली, बोन्दा, तरेकेला, गिरहुलपाली 2, पुरेनपाली, सोनबला, मारोदरहा, कांदूरपाली, पिहरा, देवगांव, दादरपाली, अमर्रा , सावतकुत, लुकापारा, दानीघाटी, नंदीगांव, मौहापाली, पंचधार, सराईपाली, तोरा, नौघट्टा, डोंगीपानी, रामपुर, बम्हनीपाली और सरिया के वार्ड 3 में शिविर होगा।

Related Articles

Back to top button