छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ और बरमकेला ब्लॉक में 19 जुलाई को आयुष्मान,आधार,श्रम,पीएम विश्वकर्मा पंजीयन शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 जुलाई 2024/ कलेक्टर धर्मेश साहू ने निर्देशन में 19 जुलाई शुक्रवार को सारंगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रींवापार, बरभाठा, अंडोला, जसरा, माधोपाली, गुडेली, सारंगढ़ के रानीसागर वार्ड 14, धौराभांठा में और बरमकेला क्षेत्र के ग्राम बड़े नवापारा, विक्रमपाली, डूमरसिंहा, झनकपुर, खरवानी वार्ड 2, साल्हेओना, डोंगरपाली, गौरडीह, रिसोरा, बोरे और पोरथ में शिविर किया जाएगा, जिसमें आधार लिंक, आयुष्मान कार्ड निर्माण, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा पंजीयन का कार्य होगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button