छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ क्षेत्र के आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती में दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 10 जुलाई

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 8 जुलाई 2024/ एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती के लिए 10 जुलाई 2024 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया है। इसके अंतर्गत नगरपालिका सारंगढ़ अंतर्गत प्रचलित विज्ञापन अनुसार आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु आंगनवाडी केन्द्र-वार्ड कमांक 11/4 एव आंगनबाड़ी सहायिका हेतु आंगनबाडी केन्द्र वार्ड कमांक 11/4, विशालपुर (वार्ड क 5). आंगनबाडी केन्द्र 5/3 जूनाडीह (वार्ड क. 10) के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे।

इसी क्रम में एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत प्रचलित विज्ञापन अनुसार आँगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु आंगनबाडी केन्द्र बासीनबहरा, घौठला बडे-2 रोहिनापाली, खुर्सी-2 एव ऑगनबाडी सहायिका हेतु आगनबाडी केन्द्र बोईरडीह-1. जेवरा-1. छातादेई-2. सेमरापाली-1, चुरेला 2. साराडीह, मकरी, कान्दुरपाली, रेडा-4, घौठला बडे-2, खुर्सी-2, बरदरहा, जेवरा-2. बोईरडीह-2. दानसरा-3 एवं दुर्गापाली के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे।

सभी केंद्रों के लिए प्राप्त आवेदनो का मूल्याकन समिति द्वारा सूक्ष्म परीक्षण उपरात अनतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार किया जाकर दावा आपत्ति हेतु प्रकाशन किया जा रहा है। प्रकाशित अनतिंम मूल्यांकन पत्रक ने जिस किसी अभ्यर्थी आवेदिकाओं को किसी प्रकार का कोई दावा आपत्ति हो तो वे 10.07.2024 की शाम 5:30 बजे तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर मय दस्तावेजी साक्ष्य सहित अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। दावा आपत्ति में किसी भी प्रकार के नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा। केवल कार्यालयीन स्तर से हुई लिपिकीय त्रुटि पर दावा आपत्ति मान्य होगा। नियत तिथि व समय पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button